उत्तरप्रदेश

जहर खुरानो ने जहर सुघाकर एक व्यक्ति को बनाया अपना शिकार

संवाददाता हरिओम शर्मा की रिपोर्ट

एक व्यक्ति बबराला में बेहोश पड़ा था तब कुछ लोगों ने जाकर उसे उठाया उठाने के बाद पता लगा कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसे नशा सुघाकर बनाया अपना शिकार बना लिया था और उसे बबराला में ही फेंक गए व्यक्ति थोड़े होश में आकर अपना नाम रोहित भारद्वाज पिता का नाम शिवकुमार शर्मा निवासी सर्राफा मार्केट गुलावठी जनपद बुलंदशहर बता रहा है उस व्यक्ति से जहर खुरानो ने मोबाइल तथा वैग सब कुछ छीन लिया गया है घटनास्थल बबराला बहजोई रोड बबराला इंद्रा चौक के पास व्यक्ति वीडियो में बता रहा है कि गुलावठी से खादराबाद देवी के दरबार में आया था।